पटना:जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित महावीर घाट में 4 युवक गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, बाकी 3 को स्थानीय लोगों की ओर से बचा लिया गया. मृत युवक की पहचान 15 वर्षीय धीरज के रूप में हुई है.
पटना: गंगा स्नान के दौरान 4 युवक नदी में डूबे, 1 की मौत - 4 youth drowned in river ganga
एसडीआरएफ की टीम ने आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डूबे हुए युवक के शव को खोज निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
लोगों ने 4 में 3 को सुरक्षित निकाला
बताया जा रहा है कि महावीर घाट में गंगा स्नान करने के दौरान गंगा की तेज धार में चारों युवक डूबने लगे. जहां उनको चिल्लाता देख स्थानीय लोगों ने गंगा में कूदकर उनकी जान बचाने की कोशिश की. जिसमें वे 3 युवकों को सुरक्षित निकाल पाए. वहीं, लोगों ने एक युवक के डूबने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ की टीम ने आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डूबे हुए युवक के शव को खोज निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.