पटना: राजधानी से सटे फुलवारी में किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है. फुलवारी थानाक्षेत्र के 13 वर्षीय किशोर ने पड़ोस की चार साल की किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता के बयान पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-1934 में बना ऐतिहासिक राजकिला पुल धंसा, ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से धरोहर नष्ट
दुष्कर्म की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुये आरोपित किशोर को पकड़ लिया. वहीं, थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि महिला पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म प्रयास मामले में पटना सिटी एसपी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. बहरहाल आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ जारी है.