पटना: जिले में कोरोनामरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. राज्य में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी समेत पटना जिले में ही मिल रहे हैं. बुधवार को मसौढ़ी अनुमंडल में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए धनरूआ के तेलहाडी एवं खोरमपुर गांव, पुनपुन के पोठही गांव, मसौढ़ी के पटेलनगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना: मसौढ़ी का पटेल नगर बना पहला कंटेनमेंट जोन
15 नये संक्रमित मिले
मसौढ़ी में बुधवार को कोविड जांच में 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब कुल 250 मरीजों की संख्या हो चुकी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ के तेलहाडी और खोरामपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है,जहां 14 एक्टिव संक्रमित हैं. ऐसे में पुनपुन प्रखंड के पोठही गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी ये भी पढ़ें:पटनाः मसौढ़ी के इलाके में नीलगाय का आतंक, फसलों को पहुंचा रही नुकसान
कई इलाके किए गये सील
मसौढ़ी नगर मुख्यालय के पटेल नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. ऐसे में अभी तक मसौढ़ी अनुमंडल के 4 गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सभी जगहों पर बैरिकेडिंग करते हुए सभी संक्रमित घरों को सर्वेक्षण कर उन सभी परिवारों को मेडिसिन कीट, घर पर स्टीकर तथा सैनिटाइज का कार्य चल रहा है.