बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Education News: BSEB Olympiad के लिए प्रत्येक जिले से तीन विषयों में चुने जाएंगे 4-4 विद्यार्थी - बीएसईबी ओलंपियाड

बिहार के होनहार छात्रों के लिए बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता का ऐलान कर दिया गया है. सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 और 10 में पढ़ रहे विद्यार्थियों तीन विषय में होने वाले इस ओलंपियाड भाग ले सकते हैं. हर जिले से तीन विषयों में 4-4 विद्यार्थी चुने जाएंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बीएसईबी ओलंपियाड 2023
बीएसईबी ओलंपियाड 2023

By

Published : May 31, 2023, 6:59 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक, क्षमता वर्धन और उनके बौद्धिक विकास के लिए बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता कराने की घोषणा की है. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 और 10 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए तीन विषय साइंस, मैथ और इंग्लिश में बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जाएगा. बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए कक्षा 9 और 10 में पढ़ रहे विद्यार्थियों का विद्यालय स्तर पर 21 मई 2030 से 6 जुलाई 2023 के बीच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा चयन किया जाएगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चुने गए विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

पढ़ें-Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल

तीन विषयों में होगा ओलंपियाड:बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि प्रत्येक विद्यालय से विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में चार-चार विद्यार्थियों का चयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा. जो जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इनमें से सफल प्रतियोगी ही राज्य स्तर ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जिसका आयोजन पटना में किया जाएगा. जिला स्तरीय और राज्यस्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संबंध में परीक्षा तिथि की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी. गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न स्तरों पर 71,00,000 रुपये से भी अधिक की राशि का वितरण पुरस्कार स्वरूप किया जाएगा.

क्या है पुरस्कार की राशि: जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार तीनों विषय में 20000 रुपये नगद और एक मेडल, सभी जिला में तीनों विषय में, द्वितीय पुरस्कार तीनों विषय में 15000 रुपये नगद और एक मेडल, तृतीय पुरस्कार तीनों विषय में 10000 रुपये नगद और एक मेडल और सांत्वना पुरस्कार तीनों विषय में 8000 रुपये नगद और एक मेडल. वहीं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार तीनों विषय में एक लैपटॉप 50000 रुपये नगद और एक मेडल, द्वितीय पुरस्कार तीनों विषय में एक लैपटॉप 25000 रुपये नगद और एक मेडल, तृतीय पुरस्कार तीनों विषय में एक लैपटॉप 10000 रुपये नगद और एक मेडल और सांत्वना पुरस्कार तीनों विषय में एक लैपटॉप और एक मेडल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details