बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 15 किलो अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - पटना समाचार

जिले में दो लग्जरी कार से 30 लाख रुपये की अफीम लेकर जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह अफीम यूपी के बरेली जिले की ओर ले जाया जा रहा था. वहीं टीम के अधिकारी आमस थाने में तस्करों से घंटों पूछताछ की उसके बाद अपने साथ ले गए.

4 smugglers arrested with 15 kg of opium
चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 1:16 PM IST

पटना:जिले के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने रविवार की देर रात सांव टोल प्लाजा के पास जीटी रोड से 15 किलो अफीम बरामद किया है. इसके साथ ही यूपी के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस अफीम की कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है.

यूपी के रहने वाले तस्कर
इन तस्करों की पहचान विजय सिंह, श्यामबिहारी, बिरेश और उमेशपाल सिंह के रूप में की गई है. ये सभी तस्कर यूपी के बरेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नारकोटिक्स अधिकारी इसे एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. अफीम की यह बड़ी खेप दो लग्जरी कार के इंजन में छिपाकर चतरा (झारखंड) से यूपी ले जाया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय निदेशक कुमार मनीष के नेतृत्व में एनसीबी की छह सदस्य टीम डोभी चेकपोस्ट, सांव टोल और मदनपुर में तैनात किए गए थे. एक टीम तस्करों का लोकेशन दे रहा था. वहीं लोकेशन के आधार पर सांव टोल पर तस्करों की दोनों कार पहुंचते ही तैनात टीम ने घेर लिया.

चार तस्कर गिरफ्तार

तस्करों के प्रति पुलिस अलर्ट
इसके पहले भी करीब तीन वर्ष पूर्व पटना नारकोटिक्स की टीम ने सांव टोल के पास से ही साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद किया था. यह गांजा ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था. वहीं दो माह पूर्व आमस पुलिस ने चार क्विंटल डोडा पकड़ा था. डोडा पिकअप वैन के तहाखाने में छिपाया गया था. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह कहते हैं कि मादक पदार्थ और शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details