दरभंगा:बिहार के दरभंगा ( Darbhanga ) में सरकारी जमीन पर कब्जा ( Land Dispute ) करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना इलाके के पतोर पतोर ओपी अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के श्रीरामपिपरा में दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जाता है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पतोर ओपी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो इस दौरान एक पक्ष के लोगों का गुस्सा का सामना भी पुलिस को करना पड़ा. उनका आरोप था कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया.
यही नहीं, आक्रोशितों का आरोप था कि उक्त कर्मी ने महिलाओं के साथ गाली-गलौच भी किया था. इस दौरान वे लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे. महिलाएं हाथ में झाड़ू लिए पुलिस की ओर बार-बार लहरा रही थी.
ये भी पढ़ें- पहले शराब पार्टी फिर मां के साथ मारपीट... दोस्त के साथ मिलकर पिता ने किया बेटी के साथ गैंगरेप
वहीं, मामले को बिगड़ता देख आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बंधक पुलिसकर्मी को छुड़ाया. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए.