पटना: पटना एम्स में शुक्रवार को नए मरीजों में 2 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं आइसोलेशन वार्ड में 4 नए मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें पटना, मुंगेर के मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- एक साथ तीन चैनल के रियलिटी शो में भागलपुर की खुशी पाठक का हुआ चयन
दिया गया कोरोना वैक्सीन
इसके अलावा एम्स में 2 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही कुल 102 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा डोज दिया गया. इसके अलावा फेज 3 के अंतर्गत 83 लोगों को वैक्सिनेशन का पहला डोज दिया गया. एम्स में शुक्रवार शाम तक कुल 24 मरीजों का इलाज कोविड वार्ड में चल रहा था.
25 मरीज हैं इलाजरत
2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 26 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.