पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में गुरुवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.
पटना: AIIMS में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, 10 नए मरीजों की पुष्टि - Patna
राजधानी पटना स्थित एम्स में गुरुवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में रूपसपुर के 76 वर्षीय तारकेश्वर सिंह, पटना के 45 वर्षीय रंजन कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण के 49 वर्षीय संजय सिंह और खगौल से 28 वर्षीय राज आनंद की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, बाढ़, सुपौल, भागलपुर, सहरसा के मरीज शामिल हैं.
20 मरीज हुए स्वस्थ
गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं 20 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में फिलहाल कुल 179 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.