बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव के साइड इफेक्ट: अरुण सिन्हा समेत BJP के 4 MLA बीमार - 4 mla of bjp are suffering from illness

पिछले 3 दिनों से कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा बेड रेस्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें फीवर हुआ. जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. हालांकि, डॉक्टरों ने डेंगू नहीं बताया बल्कि नस की बीमारी की बात कही है.

विधायक अरुण सिन्हा बीमार

By

Published : Oct 18, 2019, 2:58 PM IST

पटना:भयावह जलजमाव के बाद अब पटना डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है. पहले प्राकृतिक आपदा ने आम के साथ-साथ खास लोगों को भी प्रभावित किया था. अब जलजमाव के बाद फैली बीमारी की चपेट में आम के साथ-साथ खास भी हैं. बीजेपी के चार विधायक इनदिनों बीमारी का शिकार हुए हैं. जिनका इलाज जारी है.

देखें रिपोर्ट ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के चार विधायक इन दिनों बीमार चल रहे हैं. जिसमें पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन और दीघा के विधायक संजीव चौरसिया शामिल हैं.

विधायक अरुण सिन्हा को हुआ डेंगू

बीमार हैं कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा
पिछले 3 दिनों से कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा बेड रेस्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें फीवर हुआ. जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. हालांकि, डॉक्टरों ने डेंगू नहीं बताया बल्कि नस की बीमारी की बात कही है. साथ ही बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है, वह जल्द जनता के बीच जाएंगे.

नितिन नवीन को हुआ डेंगू

दिल्ली में इलाज करा रहे हैं नंदकिशोर यादव
गौरतलब है कि पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव इनदिनों दिल्ली के वेदांता अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. जानकारी के मुताबिक उन्हें नस की समस्या हुई है. फिलहाल वह दिल्ली में इलाजरत हैं.

नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री

यह विधायक हुए बीमार
वहीं, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया डेंगू से पीड़ित हैं. गंभीर हाल में इनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने इन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा भी इनदिनों नस की परेशानी से जूझ रहे हैं. बता दें कि पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों की संख्या 1500 पार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details