बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चोरी के आरोप में चार नाबालिग की गिरफ्तारी, लैपटॉप बरामद - patna beur police arrested 4

पटना की बेऊर पुलिस ने चार नाबलिगों को चोरी की लैपटॉप के साथ पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए चारों नाबालिक को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया.

बेऊर थाना
बेऊर थाना

By

Published : Jan 7, 2021, 12:02 PM IST

पटनाः बेऊर पुलिस ने सिपारा के दशरथा से एक चोरी के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को चोरी की लैपटॉप के साथ धर दबोचा. सभी नाबालिकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

चोरी की लैपटॉप बरामद
31 दिसंबर को बेऊर थाना क्षेत्र के रहने वाले सियाशरण के घर चोरी की घटना हुई थी. जिसमें एक लैपटॉप और डेढ़ लाख नकदी चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच में उसी घर में किराये पर रहने वाले नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही चोरी में शामिल तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी.

'पकड़ा गया एक आरोपी सियाशरण के घर में किराएदार था. जो अपने साथियों के संग 31 दिसम्बर की दोपहर बाद वेंटिलेटर के सहारे घुसकर डेढ़ लाख नकद और एक लैपटॉप चुरा कर फरार हो गया था. वारदात के वक्त परिवार घर पर नहीं था. चोरी के आरोप में चार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी का लैपटॉप बरामद हुआ है. जबकि डेढ़ लाख रुपये की बात यह लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं- फूलचंद चौधरी, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details