पटना:केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा पर चार लेन पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है. इस पुल के निर्माण कार्य में 1116.72 करोड़ खर्च होगा. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी है.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के स्तर पर भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4 लेन पुल के निर्माण की अनुशंसा की गई है. पुल का निर्माण 4 साल में पूरा होगा.
पुल निर्माण से संबधित जानकारी इस प्रकार है
- नवगछिया से हंसडीहा तक बनेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग
- भू अर्जन के लिए भागलपुर के डीएम को मिला 51 करोड़
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से पुल निर्माण का किया था आग्रह
- पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार
- 4.367 किलोमीटर लंबे पुल में 68 पाए होंगे
- पुल निर्माण के लिए 21.3 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी 2.2 सरकारी भूखंड उपलब्ध है. शेष 19 दशमलव 1 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण राज्य सरकार अपने कोष से करेगी.
- प्रस्तावित पुल के नीचे पानी का जहाज निकल जाए. इसके लिए इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त चौड़ा स्पेस दिया जाएगा.
1 महीने में निविदा होगी प्रकाशित
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अनुसार नवगछिया से भागलपुर होते हुए झारखंड की सीमा तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा और चार लेन पुल का निर्माण होगा. इस पुल के बन जाने से उत्तर बिहार के सीमांचल का झारखंड के साथ संपर्क तो सुगम होगा. साथ ही पश्चिम बंगाल के साथ भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. पुल की निविदा एक माह में प्रकाशित होने की उम्मीद है. 2018 जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में इस पुल के निर्माण की मांग की थी. जिसकी केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है.