पटनाः बिहार की एनडीए गठबंधन की नीतीश सरकार को जदयू और भाजपा के नेता सुशासन की सरकार होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना समेत प्रदेश में लगातार लूट और मर्डर (Robbery and Murder) जैसे जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass Police Station Area) के कर्मलीचक इलाके का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यवसायी से दिनदहाड़े 4.36 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें -राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट
जानकारी के अनुसार व्यवसायी नितेश कुमार पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. वह अपने साथ झोला लिये थे जिसमें चार लाख 36 रुपये रखे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उससे रुपये लूटकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.