पटना: राजधानी में इन दिनों लगातार बंद घर को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर फेज वन में रिटायर्ड कमिश्नर के घर से 15 लाख के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस ने बताया कि ये सभी कार से चोरी करने आए हुए थे. इस दौरान चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान भी चोरी कर फरार हो गए है.
सभी कमरों से चोरी
रिटायर्ड कमिश्नर हरिद्वार प्रसाद सिंह के आवास में चोरी के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगलाने में जुटी हुई है. पुलिस को पता चला कि चोर ताला तोड़कर घर में घुसे थे और मकान के सभी कमरों को खंगाल दिया है. पुलिस के मुताबिक इन सभी घटनाओं में एक ही गिरोह के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पहले से जेल में बंद साथियों से पूछताछ में जुट गई है. वही, इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार के यहां से चोरों ने 70000 कैश और एक लैपटॉप की चोरी की है. चोरों ने एक रात में ही 4 घरों पर अपना हाथ साफ किया है.
बंद घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
एक ही इलाके में एक ही रात में चोरों ने 4 घरों में चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है. जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन घरों में चोरी हुई है. उसके मकान के मालिक छठ पूजा में घर गए थे. घर में ताला बंद था.