पटना:पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए 19 जनवरी को बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला की अंतिम तैयारी में अधिकारी जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने लोगों से इस मानव श्रंखला में शामिल होने की अपील की है और दावा किया है कि इसमें लगभग तीन करोड़ लोग शामिल होंगे
मानव श्रृंखला की लंबाई
सुबह 11.30 से 12 बजे तक बनने वाली यह मानव श्रृंखला पर्यावरण के प्रति जागरुकता को प्रदर्शित करेगी. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनने वाली इस मानव श्रृंखला के 16,351 किलोमीटर लंबी होने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि करीब 16,351 किमी लंबाई की मानव श्रृंखला बनेगी, जिसमें 5,052 किमी मुख्य मार्ग की लंबाई होगी, और 11,299 किमी उपमार्ग की लंबाई होगी. दो हजार लोग प्रति किलोमीटर की दर से 4 करोड़ 27 लाख की संख्या होगी.
पटना के गांधी मैदान होगा प्रस्थान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार में शराबबंदी को लेकर जनजागरुकता अभियान के तहत 21 जनवरी, 2017 को तथा 21 जनवरी, 2018 को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ भी मानव श्रृंखला बनाई गई थी. 19 जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के लिए पटना में गांधी मैदान में मानव श्रृंखला के प्रस्थान बिन्दु होगी.
गांधी मैदान से चारों दिशाओं में मानव श्रृंखला का प्रस्थान होगा, जो एक दूसरे से जुड़ते हुए राज्य के सभी जिले आपस में श्रृंखलाबद्घ होंगे. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री एक दूसरे के हाथ से हाथ थामे खड़ा रहेंगे.