बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी: कत्ल की साजिश रचते 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - Khajekalan Police Station Area

पुलिस ने मर्डर की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अपराधी हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 6:40 PM IST

पटनासिटी:खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली इलाके में हुए राहुल यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खाजेकलां थाना और चौक थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय भी अपराधी किसी मर्डर को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
पुलिस ने उनके पास के 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 2 बाइक, 1 मोबाइल फोन समेत 7 हजार नकद बरामद किया. पुलिस ने कहा कि बदमाश फिर किसी की हत्या की साजिश रच रहे थे. हत्या की सुपारी के रुपयों का बंटवारा करते समय पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने इन्हें दबोचा.

बदमाशों के पास से बरामद हथियार

सिटी एएसपी ने दी जानकारी
सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. दरअसल, पिछले दिनों खाजेकलां क्षेत्र के घघा गली इलाके में राहुल यादव नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details