बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः पावर ग्रिड से चोरी हुए सामान के साथ 4 गिरफ्तार - patna latest news

शाहपुर थाने क्षेत्र स्थित सरारी पावर ग्रिड से लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. पुलिस ने छानबीन कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पावर ग्रिड से चोरी हुए सामानों के साथ एक पिकअप वैन भी बरामद किया गया है.

दानापुर
दानापुर

By

Published : Aug 20, 2020, 10:15 AM IST

पटना(दानापुर): शाहपुर थाने क्षेत्र स्थित सरारी पावर ग्रिड से हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के तार सहित अन्य सामानों के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.

दरअसल पिछले कुछ समय से सरारी पावर ग्रिड से लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की तो मुबारकपुर कृषि फार्म निवासी राजेश पासवान का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में 3 और बदमाशों का खुलासा हुआ. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर रूपसपुर नहर निवासी मुसाफिर बिंद और राम प्रवेश बिंद सहित नीतिबाग निवासी नागेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया.

थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में चार बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से पावर ग्रिड चोरी हुए तार सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details