पटना(दानापुर): शाहपुर थाने क्षेत्र स्थित सरारी पावर ग्रिड से हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के तार सहित अन्य सामानों के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.
दरअसल पिछले कुछ समय से सरारी पावर ग्रिड से लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की तो मुबारकपुर कृषि फार्म निवासी राजेश पासवान का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया.