पटना:बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम मेंराजधानी के एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 4 व्यक्तियों की मौत हो गई. जबकि 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है.
पटना AIIMS में 4 कोरोना मरीजों की मौत, 5 नए मामले की पुष्टि - पटना AIIMS में कोरोना मरीज
पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मामले सामने हैं. जिन्हे इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना एम्स में कोरोना से 1 की मौत, 10 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
4 कोरोना मरीजों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना और जहानाबाद के मरीज शामिल हैं.
एम्स में 5 लोग भर्ती
वहीं, इसके अलावा एम्स में 5 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. कोरोना नोडल आफिसर शुक्रवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 85 मरीजों का इलाज चल रहा था.