पटना : शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से वर्ष 2023 में वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही तत्काल एक अरब बत्तीस करोड़ रुपए की विमुक्ति और स्वीकृति भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें - Bihar Education Department : सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना, 2 दिनों में शुरू होगी राशि देने की कवायद
चार अरब रुपए की स्वीकृति :शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2030- 24 में बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से वर्ष 2023 की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार की दर से एकमुश्त राशि उपलब्ध कराने के लिए चार अरब रुपए की स्वीकृति दे दी गई है.
₹4 अरब स्वीकृत :विभागीय सूचना के अनुसार इस प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार वित्तीय वर्ष 223-24 में बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से वर्ष 2023 इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त सभी कोटि की अविवाहित 5 लाख 56 हजार 147 छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार रुपए की दर से कुल 13 अरब 90 करोड़ 33 लाख 50 हजार की आवश्यकता है. जिसमें से वित्तीय वर्ष 2023-24 में तत्काल चार अरब रुपए का उपबंध किया जायेगा और शेष राशि की व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2018 में लिए गए विभागीय आदेश के तहत संचालित है.