पटना:देश सहित बिहार में कोरोना संक्रमण की जद में बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आ रहे हैं. इससे पटना के बड़े अस्पतालों में जांच और इलाज प्रभावित हो रहा है. इसी बीच पटना एम्स में 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
बुधवार को बिहार में पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस बीच पटना एम्स में कोरोना 'विस्फोट' हुआ है. एम्स में 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में अब एम्स का संचालन करने में मुश्किलें आ सकती हैं. साथ ही मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टुडेंट्स, डॉक्टर्स के अलावे आउटसोर्सिंग मिलाकर कुल 3800 स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं.