पटनाःस्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 370 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9988 हो गया है. इनमें 2375 एक्टिव केस है. वहीं, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल आकड़ा 70 पहुंच गया है.
मंत्री, पूर्व सांसद के बाद अब कांग्रेस के एक विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को 8231 सैंपल की जांच में विधायक समेत कुल 370 नए पॉजिटिव मिले हैं. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9988 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 170 संक्रमित ठीक हुए. अब ठीक होने वालों की संख्या 7544 हो गई. राज्य में कुल 2375 एक्टिव केस हैं.
आनंद शंकर को था बुखार
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक आनंद शंकर पिछले दो-तीन दिन से बुखार से पीडि़त थे. सोमवार को उनका सैंपल लिया गया. आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद विधायक ने खुद को अपने औरंगाबाद स्थित घर में क्वारंटाइन कर लिया है. उनके कुछ सेवकों के भी कोरोना संक्रमित होने की चर्चा है.
पटना में फिर मिले 39 पॉजिटिव
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटना से फिर 39 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें बीएमपी, कंकड़बाग, कदमकुआं, शास्त्री नगर, अगमकुआं, खुशरुपुर, अथमलगोला, बाढ़, पटना सिटी, न्यू एजी कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, और दानापुर के मरीज हैं. पटना से नए मामले मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 735 हो गई है. इनमें 326 ठीक हुए हैं और छह की अब तक मौत हुई है. जिसके बाद पटना में 403 एक्टिव केस हैं.
पटना के अलावा 33 जिलों से मिले 331
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पटना के 39 पॉजिटिव के अलावा 33 जिलों से 331 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें अरवल से पांच, बेगूसराय से 36, भागलपुर से 11, बक्सर से एक, दरभंगा से एक, पू. चंपारण से सात, गया से आठ, जमुई से दो, जहानाबाद से तीन, कैमूर से 10, कटिहार से 26, किशनगंज से नौ, मधेपुरा से 10, मधुबनी से आठ, मुंगेर से 18, मुजफ्फरपुर से पांच, पूर्णिया से दो, रोहतास से आठ, समस्तीपुर से 21, शेखपुरा से पांच, सीतामढ़ी से नौ, सिवान से नौ, सुपौल से 14 और प. चंपारण से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा औरंगाबाद से 11, बांका से चार, भोजपुर से नौ, गोपालगंज से एक, खगड़िया से पांच, नालंदा से 10, नवादा से 20, सारण से एक और वैशाली से 28 पॉजिटिव मिले हैं.
पांच की मौत
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और पांच लोगों की कोरोना मौत हुई है. इनमें एक पूर्वी चंपारण, एक गया, एक पटना और दो रोहतास के हैं. ये सभी लोग दूसरी कई बीमारियों से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि पांच और मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 हो गई है.