पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से शुक्रवार को 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. प्रखंड में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 702 हो चुकी है. वहीं, धनरूआ कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
मसौढ़ी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. शुक्रवार को जहां 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं, प्रखंड में अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. संक्रमण के प्रसार के चलते प्रखंड के कई गांवों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.