बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले, धनरूआ कृषि पदाधिकारी भी पाए गए संक्रमित - Corona patient in dhanurua

पटना में लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले. वहीं, धनरूआ कृषि पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

ो

By

Published : Apr 30, 2021, 6:03 PM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से शुक्रवार को 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. प्रखंड में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 702 हो चुकी है. वहीं, धनरूआ कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

मसौढ़ी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. शुक्रवार को जहां 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं, प्रखंड में अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. संक्रमण के प्रसार के चलते प्रखंड के कई गांवों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन


मसौढ़ी प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-00
एंटिजन:-142
टीकाकरण:-80
पॉजीटिव:-13

धनरूआ प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-36
एंटिजन:-95
टीकाकरण:-30
पॉजीटिव:-07

पुनपुन प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-00
एंटिजेन:113
टीकाकरण:-35
पॉजीटिव:-15

अनुमंडल अस्पताल:
आरटीपीसीआर:-102
एंटिजन:-00
टीकाकरण:-20
पॉजीटिव:-00

ABOUT THE AUTHOR

...view details