बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पंचायत चुनाव को लेकर 36 हजार कर्मियों की होगी जरुरत, बनेगा सभी का डाटाबेस - डीएम कमलेश कुमार सिंह

मोतिहारी में पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कोषांगों के गठन एवं नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा की गई.

डीएम की बैठक
डीएम की बैठक

By

Published : Mar 5, 2021, 2:28 AM IST

मोतिहारी:जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी है. उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में हुई. बैठक में पंचायत निर्वाचन चुनाव 2021 के लिए विभिन्न कोषांगों के गठन एवं नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा की गई. सभी नोडल पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम की बैठक.

पढ़ें:मोतिहारी: राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय में नौकरियों का खुलेगा पिटारा, इन पदों पर होगी बहाली

36 हजार कर्मियों की पड़ेगी जरुरत
डीएम के अनुसार, पंचायत चुनाव में लगभग 36 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी. जिसके लिए कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने पर विचार विमर्श हुआ. जबकि 6 हजार कर्मियों की अधियाचना तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त से करने के लिए पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम के नोडल पदाधिकारी आपदा अपर समाहर्ता रहेंगे तथा सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय कुमार होंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्रखंड स्तर पर कराया जाए. बैठक में वज्र गृह अनुमंडल वार बनाने का प्रस्ताव रखा गया.

समस्तीपुर और शिवहर मंगाया जाएगा ईवीएम
डीएम ने पोलिंग पार्टी का डिस्पैच प्रखंड स्तर से करने की बात कही. उन्होंने प्रखंड स्तर पर रुट चार्ट बनाकर जिला को भेजने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम को समस्तीपुर और शिवहर जिला से मांग करने को लेकर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details