बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, 4 मानव तस्कर पकड़ाए - Sanghamitra Express

दानापुर आरपीएफ ने संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया है. वहीं, बच्चों को ले जाने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. चारों शख्स बच्चों को लेकर तमिलनाडु जा रहे थे. इसी दौरान कार्रवाई करते हुए आरपीएफ से बच्चों का रेस्क्यू कर लिया. फिलहाल बच्चों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.

दानापुर में संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 बच्चा रेस्क्यू
दानापुर में संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 बच्चा रेस्क्यू

By

Published : May 4, 2023, 9:34 PM IST

पटना (दानापुर):राजधानी पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 36 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है. आरपीएफ ने संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 नाबालिक बच्चे को रेस्क्यू किया (36 minor children rescue from Sanghamitra Express) है. सभी से पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे अररिया, सुपौल और गया जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों शख्स बच्चों को तमिलनाडू ले जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस में बैठे थे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस ने 11 बच्चों को किया रेस्क्यू, बिहार से दिल्ली जा रही थी बस

संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 बच्चे रेस्क्यू:दानापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मियों ने दानापुर आरपीएफ को सूचना दी कि नाबालिक बच्चों को तमिलनाडू में बाल मजदूरी कराने के लिए कुछ लोग लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद दानापुर आरपीएफ और जीआरपी के साथ बाल बचाओ आंदोलन के कर्मियों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए संघमित्रा एक्सप्रेस में जांच की गई. इस दौरान बोगी संख्या एस 4 में नाबालिक बच्चों को एक साथ देखा गया. संघमित्रा एस्कप्रेस में बैठे बच्चों से जब पूछताछ की गई तो वे सभी ठीक से जवाब नहीं दे पाए.

चार शख्स गिरफ्तार: बच्चों से जब पूछा गया कि वो किसके साथ जा रहे हैं. तब उनसभी ने कुछ लोगों के तरफ इशारा किया. जिसके बाद संदेह होने पर आरपीएफ की टीम ने उनसभी बच्चों के साथ उनको ले जा रहे चार लोगों को दानापुर स्टेशन पर उतारा. जिसके बाद उन सभी 36 नाबालिक बच्चों को जीआरपी थाने ले आई और उन सभी से पूछताछ की. बच्चों को साथ ले जा रहे चारों से पूछताछ की गई तो उनलोगों ने बताया कि वे बच्चों को तमिलनाडू के कृष्णागिरी जिले के दारुल उल नसीमिया अतीम मोगम मदरसे में पढ़ने के लिए ले जा रहे हैं. वहीं रेस्क्यू किए गए बच्चों में कुछ बच्चों ने बताया कि पहले भी वे वहां से पढ़कर आए हैं और फिर पढ़ने जा रहे हैं.

"आरपीएफ की टीम के द्वारा संघमित्रा एक्सप्रेस से 36 नाबालिक बच्चो को रेस्क्यू किया गया है. उनको ले जा रहे चार व्यक्तिओं को भी हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान बच्चों के साथ गिरफ्तार चारों ने बताया कि तमिलनाडू के कृष्णागिरी जिले का दारुल उल नसीमिया अतिम मोगम मदरसे में पढ़ने के लिए ले जा रहे हैं. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस और हमलोग मदरसे की जानकारी लेने के लिए तमिलनाडू पुलिस से संपर्क किया. जहां पता चला की ऐसा कोई रजिस्टर्ड मदरसा उस इलाके में है ही नहीं. गिरफ्तार युवकों से मदरसे का डॉक्यूमेंट की मांग की गई तो उनलोगों के पास ऐसा कोई डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करवाया गया. 36 नाबालिक बच्चों में 29 अररिया के, 4 सुपौल और 3 बच्चे गया जिले के रहने वाले हैं."- अरिजीत अधिकारी, स्टेट कोऑर्डिनेटर, बचपन बचाओ आंदोलन, बिहार

"36 नाबालिक बच्चों को संघमित्रा एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 4 से रेस्क्यू किया गया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को आगे की कारवाई के लिए दानापुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है."- वेंकटेश कुमार, दानापुर आरपीएफ थानाध्यक्ष

बच्चों को भेजा गया बाल सुधार गृह: जीआरपी पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. जिस तरह से बिहार के अलग-अलग जिले से बड़ी संख्या में नाबालिक को एक साथ ले जाया जा रहा है. यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इसको लेकर कुछ निष्कर्ष निकाला जा सकेगा. फिलहाल बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. वहीं पकड़े गए इनके साथ चार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details