पटना: सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वां प्रकाश पर्व पटनासिटी के बाल लीला गुरुद्वारा में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश-विदेश से आए सिख संगतों ने गुरुद्वारा के लंगर में अपनी सेवा दी.
इस मौके पर 'जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी का खालसा- वाहे गुरु की फतेह' की गूंज से पूरा वातावरण गुरूमय हो गया. सेवा दे रहे सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि मानव की सेवा ही गुरु की सेवा है. इससे बड़ी सेवा कोई नहीं है. गुरुमहाराज ने धर्म के खातिर सबकुछ कुर्बान कर धर्म की मर्यादा को बनाए रखा.