बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बाल लीला गुरुद्वारा मैनी संगत में गुरु महाराज का समागम, लाखों श्रद्धालु हुए शामिल - 353rd prakash parv of guru maharaj celebrated in patna

बाल लीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज के बाल अवस्था से जुड़ी अस्त्र-शस्त्र, उनके आभूषण और गुलेल सभी सामान रखे गए हैं. गुरु महाराज का दर्शन कर सिख श्रद्धालु अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं.

patna
patna

By

Published : Jan 4, 2020, 11:09 AM IST

पटनाः राजधानी में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बाल लीला गुरुद्वारा मैनी संगत में ये प्रकाश पर्व मनाया गया. इस दौरान लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं की भीड़ थी, सभी काफी खुश थे.

पूजा करते श्रद्धालु

बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में बीता था बचपन
गौरतलब है कि बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का बाल जीवन बीता था. इसलिए बाल लीला गुरुद्वारा मैनी संगत गुरु महाराज का समागम एक दिन बाद बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःएक साल बाद भी जैविक खाद निर्माण केंद्र से बाजार में नहीं पहुंच सका खाद

लंगर की भी की गई व्यवस्था
इस बाल लीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज के बाल अवस्था से जुड़ी अस्त्र-शस्त्र, उनके आभूषण और गुलेल सभी सामान रखे गए हैं. गुरु महाराज का दर्शन कर सिख श्रद्धालु अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं. बाल लीला गुरुद्वारा प्रबन्धन कमिटी की ओर से गुरु महाराज का दीवान सजाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details