पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा के 5वें दिन बिहार के विभिन्न जिलों से 35 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई ठोस कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के सभी केंद्र पर जिला प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
'4 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया'
इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवे दिन एक बार फिर 4 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. जहां गया और सुपौल में एक-एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. वहीं, नवादा में 2 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. जिला प्रशासन लगातार परीक्षा सेंटरों का औचक निरीक्षण भी कर रहा है. कदाचार करने वाले छात्रों पर कठोर कार्रवाई जारी है.