पटना : बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को खत्म हो गई. इस बैठक में कुल 35 एजेंडो पर मुहर लगी है. राज्य सरकार के नियंत्रण आधीन विभिन्न आयोगों, बोर्डों के माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सदस्यगण के वेतन मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet Meeting: अब दूसरे राज्य के कैंडिडेट भी बनेंगे बिहार में शिक्षक, नीतीश सरकार ने बदली शिक्षक भर्ती नियमावली
18 पथों के चौड़ीकरण और मजबूती के लिए बजट को मंजूरी: वहीं, समाधान यात्रा की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य के कुल 18 पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य हेतु 2330 करोड़ सात लाख ₹69000 रुपए की स्वीकृति नीतीश कैबिनेट की ओर से मिली है. गंगा नदी पर बन रहे बख्तियारपुर ताजपुर को जोड़ने वाली चार लेन पुल के लिए 2875.20 रुपए की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट से मिली है.
सूखे से निपटने के लिए मामूली बजट : राज्य में अनियमित मानसून, सूखे से निपटने के लिए एक सौ करोड़ रुपए आकस्मिक निधि से खर्च करने की मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दी है. इसके पहले भी 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है. कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए 144.72 करोड रुपए की लागत से परियोजना की प्रशासनिक मंजूरी दी गई.
अस्पतालों के शौचालयों का रखरखाव 'सुलभ' करेगा : राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों अति विशिष्ट अस्पतालों और सदर अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों के उपयोग हेतु शौचालय तथा स्नानघर के दैनिक रखरखाव हेतु सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन पटना को मनोनयन के आधार पर कार्य आवंटन की स्वीकृति दी गई.
शाकाहारी बच्चों को स्कूलों में मिलेगी भुनी मूंगफली : आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु नामांकित बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त मुर्गी का अंडा या अंडा नहीं खाने वाले बच्चों के लिए भुनी मूंगफली बुधवार एवं शुक्रवार को देने के लिए 216 करोड 16 लाख 9070 रुपए की वार्षिक स्वीकृति दी गई है. सरकार के इस फैसले से अब स्कूलों में भुनी मूंगफली का वितरण होगा.
पिछली बार नहीं हो पाई थी कैबिनेट बैठक : गौरतलब है कि बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक की वजह से पिछली बार कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी. एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक कैबिनेट बैठक चली. इस बैठक में बिहार के हित के लिए कई एजेंडों पर मुहर लगी.