बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विवि में खोला जाएगा देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन, भूकंप से पहले मिल पाएगी जानकारी - पटना की खबर

देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन पटना विश्वविद्यालय में खोला जा रहा है. इससे अंर्तगत बिहार में भूकंप आने से पहले ही जानकारी मिल जाएगी. बताया गया है कि इसके तहत भूजल की स्थिति को जानना भी आसान हो जाएगा.

पटना विश्वविद्यालय में रेडॉन जियो स्टेशन

By

Published : Aug 19, 2019, 6:59 PM IST

पटना: राजधानी के पटना विश्वविद्यालय में भूकंप केंद्र बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह बिहार का पहला भूकंप केंद्र होगा. यह पटना साइंस कॉलेज के अंदर बनाया जाएगा. वहीं इसको रेडॉन जियो स्टेशन कहा जाएगा. इसकी मदद से भूकंप की भविष्यवाणी और क्षेत्र के भूजल में उत्सर्जन पर निगरानी रखी जाएगी.

बिहार का पहला रेडॉन जियो स्टेशन

पटना में खुलेगा पहला रेडॉन स्टेशन
बिहार का पहला और देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन पटना विश्वविद्यालय में खोला जा रहा है. इससे बिहार में भूकंप आने से पहले जानकारी मिल जाएगी. इसका निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के सहयोग से पटना साइंस कॉलेज में किया गया है. बताया गया है कि इसके तहत भूकंप और भूजल की स्तिथि को जानना आसान हो जायेगा.

पटना साइंस कॉलेज का भूगर्भ विभाग

छात्रों को होगा फायदा
सायंस कॉलेज के एचओडी रमेश शुक्ला ने बताया कि पहले से ही बीआरसी के वैज्ञानिक और देश के भू-वैज्ञानिक मिलकर हिमालय क्षेत्र में रेडॉन उत्सर्जन के उतार-चढ़ाव का अध्ययन कर रहे हैं. ताकि भूकंप के संकेत का पता लगाया जा सके. इन सभी केंद्रों का डाटा साइंस कॉलेज की भूगर्भिक स्थित मुख्य केंद्र में आएगा. इस रेडॉन स्टेशन से छात्रों को जहां जानकारी मिलेगी, वहीं शोधार्थियों को भी काफी सहूलियत होगी.

रेडॉन जियो स्टेशन

अन्य जिलों में भी चल रही है इसकी तैयारी
उन्होंने यह भी कहा कि इस केंद्र को स्थापित करने के लिए बीआरसी के 2 वैज्ञानिक रवि कुमार चिलकुलवार और दिनेश एच कुंभार आए थे. दोनों ने विभाग का पहले भी दौरा किया था. आपको बता दें कि मोतिहारी, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया जिले में भी भूकंप के पूर्वानुमान के लिए तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details