पटना:राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में इग्नू का 33 वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह पहंचे. जहां उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शामिल 968 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस मौके पर इग्नू के रीजनल डायरेक्टर अभिलाष नायक और एनआईओएस के रीजनल डायरेक्टर कमांडेंट परमजीत सिंह भी मौजूद रहे.
'डिस्टेंस एजुकेशन का बहुत फायदा'
छात्रा श्वेता झा ने कहा कि उन्हें इतने बड़े मंच पर उपाधि मिलने की बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में डिस्टेंस एजुकेशन का बहुत फायदा मिला. वह घर परिवार की देख-रेख करते हुए, बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की. इसमें डिस्टेंस एजुकेशन ने काफी मदद की है.
'इग्नू का कार्य सराहनीय'
एनआईओएस के रीजनल डायरेक्टर कमांडेंट परमजीत सिंह ने कहा कि समारोह में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई है. जिस तरह से इग्नू ने समाज कल्याण में और छात्र-छात्राओं की शिक्षा काम किया है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इग्नू और एनआईओएस एक दूसरे के कंप्लीमेंट्री हैं, जो कि लगातार डिस्टेंस एजुकेशन के फील्ड में अच्छा काम कर रहा है.
इग्नू में कई नए कोर्सेज की शुरुआत
इग्नू के रीजनल डायरेक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान 9954 लोगों को डिग्री देने का प्रबंध था. जिसमें 968 डिग्री लेने के लिए मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पटना रीजनल सेंटर से बीसीए की विद्यार्थी सिद्धि श्रीवास्तव और पीजीडीएम के शांतनु सिंह को गोल्ड मेडल मिला है. साथ ही कहा कि इग्नू की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 2019 में पटना रीजनल सेंटर में 51870 नामांकन हुआ है. उन्होंने बताया कि इग्नू ने कई नए कोर्सेज की भी शुरुआत की है.