बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व

देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के लिये ये अदभुत पल था. गुरु महाराज का समागम देख भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरु महाराज हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा कर सकें.

patna
patna

By

Published : Jan 3, 2020, 8:32 AM IST

पटनाः पटना साहिब गुरुद्वारा में सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व बीती रात मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व
पटना साहिब गुरुद्वारा में बीती रात श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व मनाया गया. 12 बजते ही गुरुद्वारा में बायो-बायो-गुरु गोविंद साहब, जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल की गूंज पूरे गुरुघर में गूंजने लगा. सभी सिख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज से देश-प्रदेश में अमन-चैन की कामना की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःपोस्‍टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो'

लाखों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के लिये यह अदभुत पल था. गुरु महाराज का समागम देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरु महाराज हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details