पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. सरकार ने 64 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों यानी डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया है. वहीं इनमें दो आईपीएस स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. उनकी पोस्टिंग में भी फेरबदल हुआ है. ट्रांसफर पोस्टिंग की दो सूची जारी की गई. लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. इसे चुनाव पूर्व तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :गृह विभाग ने की बिहार पुलिस की प्रशासनिक सर्जरी, 52 DSP और SDPO के तबादले
कृष्ण मुरारी प्रसाद बने पटना विधि व्यवस्था डीएसपी : पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गृह विभाग अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक 33 डीएसपी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं. इसके अलावा दो आईपीएस अधिकारी का भी तबादला हुआ है. इसके तहत कृष्ण मुरारी प्रसाद पटना के विधि व्यवस्था डीएसपी होंगे. इससे पहले कृष्ण मुरारी प्रसाद हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात थे. इसके अलावा बक्सर, कटिहार, गया, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, बांका, सुपौल और बेगूसराय के डीएसपी भी बदले गए हैं.
तबादले की दूसरी सूची भी जारी : ट्रांसफर पोस्टिंग की पहली सूची जारी होने के बाद दूसरी लिस्ट में भी 33 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके तहत बगहा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को भागलपुर मुख्यालय डीएसपी बनाया गया है. वहीं बिहार शरीफ के एसडीपीओ शिबली नोमानी को पटना विशेष शाखा में डीएसपी बनाकर भेजा गया है.
तेजतर्रार दो महिला आईपीएस भी हुईं इधर-उधर : पुलिस विभाग में हुए ताबादले में जिन दो आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है, उनमें दो महिला अधिकारी ही शामिल हैं. इसमें एक आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा हैं, जो पहले पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थीं. अब काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपराध अनुसंधान विभाग में भेजा गया है. वहीं इनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी स्वीटी सेहरावत को पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर योगदान देंगी. इससे पहले स्वीटी औरंगाबाद में तैनात थीं.