बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में 33 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, सिविल कोर्ट के जज भी पॉजिटिव - patna latest news

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में गुरूवार को 206 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से एक जज समेत 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 230 लोगों को कोविड वैक्सीन भी दिया गया है.

दानापुर अनुमंडल अस्पताल
दानापुर अनुमंडल अस्पताल

By

Published : Apr 22, 2021, 8:58 PM IST

पटना(दानापुर) :कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कोविड जांच की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में 206 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें एक जज समेत 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से ऐसे लड़ेंगे रक्षक: दर-दर भटक रहे मरीज, पुलिस अस्पताल में खाली हैं 50 से ज्यादा बेड

सिविल कोर्ट के जज भी संक्रमित
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. राम भुवन सिंह ने बताया किरैपिड एंटीजन किट से 206 और आरटीपीसीआर किट से 4 लोगों का जांच किया गया है. जिसमें 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में सिविल कोर्ट के एक जज भी शामिल हैं. लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि 230 लोगों को कोविड वैक्सीन भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंःहद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव

जांच केन्द्र पर नियमों की उड़ी धज्जियां
एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, वहीं लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर कोरोना जांच कराने आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हांलाकि स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि परिसर को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है, लेकिन इस तरह की लापरवाही से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details