बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप, खिताब पर बिहार का कब्जा - झारखंड न्यूज

बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हो गया है (Kabaddi Championship in Bokaro). प्रतियोगिता के चौथे और आखिरी दिन बिहार की टीम ने फाइनल में हरियाणा को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. इस आयोजन में प्रो कबड्डी के स्टार दीपक निवास हुड्डा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

kabaddi Etv Bharat
kabaddi Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 11:08 PM IST

देखें वीडियो.

बोकारो/पटना : चार दिनों तक बोकारो जिला में चले कबड्डी का महाकुंभ का समापन शुक्रवार देर शाम हो गया (Kabaddi Championship in Bokaro). बोकारो कबड्डी संघ एवं कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चार दिवसीय 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न हो गया (32nd National Sub Junior Boys Girls Kabaddi Championship). इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें- Video: बोकारो में 32वीं सब जूनियर प्रो कबड्डी का आयोजन, रात में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

बोकारो सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में खेले गए बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार की टीम ने हरियाणा की टीम को 49-47 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली. वहीं महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 55-12 और दूसरे सेमीफाइनल मैच में बिहार की टीम ने महाराष्ट्र को 43-36 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

वहीं बालिका वर्ग के खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को टीम को 43-27 अंकों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया. जबकि दिल्ली उत्तर प्रदेश की टीम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 43-38 से एवं दूसरे मैच में तमिलनाडु की टीम ने दिल्ली की टीम को 31-17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

इस मैच की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिदेशक (ADG) झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP) प्रशांत सिंह ने विजेता, उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी सह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक निवास हुड्डा और भारतीय खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक अजमेर भंवर सिंह पलाड़ा ने इस आयोजन को सफल बताते हुए काफी सराहना की. इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बोकारो में हुए सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था के अनुरूप बताया है, सभी ने झारखंड कबड्डी एसोसिएशन की प्रशंसा की है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, कमांडेंट जैप 4 बोकारो अश्विनी कुमार सिन्हा, बॉक्सिंग वर्ल्ड एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट भीम अवॉर्डी स्वीटी बूरा, द्रोणाचार्य अवॉर्डी बृजभूषण मोहंती, वर्ल्ड कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details