पटना :बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1675 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इससे पहले इस परीक्षा का फाइनल आंसर 14 अगस्त को जारी किया गया था. इस परीक्षा में कुल 17819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 32वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 4 जून 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि सफल उम्मीदवारों में 21 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी से हैं.
ये भी पढ़ें - BPSC 69th Prelims Exam को लेकर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, एक्जाम देने से पहले जानें ये डिटेल्स
न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी : 1675 सफल अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 674 उम्मीदवार हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 166, अनुसूचित जाति के 294 अनुसूचित जनजाति के 22 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 319 और पिछड़ा वर्ग के 200 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 168 गया है. जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 153, अनुसूचित जाति के लिए 125, अनुसूचित जनजाति के लिए 126, ईबीसी के लिए 136, ओबीसी के लिए 150 और दिव्यांगों के लिए कट ऑफ 136 रहा है.
कैसे देखें अपना रिजल्ट :बताते चलें कि 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के तहत कुल 155 वैकेंसी को भरा जाना है. बीपीएससी ने बताया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपने अंक पत्र को शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. मार्कशीट कॉलम के अंतर्गत रिजल्ट जारी किया गया है. जिसके लिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के साथ-साथ डेट ऑफ बर्थ को डालकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट को कोटिवार और कट ऑफ अंक सहित जारी किया गया है. आयोग ने बताया है कि 32वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए सूचना जल्द ही अलग से प्रकाशित की जाएगी.