बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस समारोह पर त्रिदिवसीय अखण्ड पाठ, सामूहिक लंगर के बाद होगी समाप्ति - तख्त श्री हरिमंदिर साहिब

शनिवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में सरदार मनोहर सिंह की देख-रेख में त्रिदिवसीय अखण्डपाठ का सोमवार को यानी आज समापन हो गया. कोरोना को देखते हुए नगर कीर्तन को स्थगित कर दिया है और बाहरी श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

त्रिदिवसीय अखण्डपाठ
त्रिदिवसीय अखण्डपाठ

By

Published : Apr 12, 2021, 11:32 AM IST

पटना:खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर शनिवार को गुरु के बाग स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में सरदार मनोहर सिंह की देखरेख में त्रिदिवसीय अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया था. सोमवार को यानी आज इसका समापन हो गया. वहीं, मंगलवार को सामूहिक अरदास, रागी जत्था द्वारा भजन-कीर्तन और दिवान सजाया जायेगा. उसके बाद सामूहिक लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी.

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब

हालांकि, कोरोना को देखते हुए नगर कीर्तन को स्थगित कर दिया है और बाहरी श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सभी श्रद्धालुओ से अपील की गई है कि सभी लोग अखण्डपाठ अपने घर पर ही करें.

वीडियो...

ये भी पढ़ें:मुंगेर गोलीकांड: पटना हाई कोर्ट के आदेश पर 13 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर

खालसा पंथ की स्थापना गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 को बैसाखी वाले दिन आनंदपुर साहिब में की. इस दिन उन्होंने सर्वप्रथम पांच प्यारों को अमृतपान करवा कर खालसा बनाया और बाद में उन पांच प्यारों के हाथों से स्वयं भी अमृतपान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details