पटना:बिहार में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नए मामलों में लगातार वृद्धी दर्ज की जा रही है. बीते डेढ़ महीने से पूरा राज्य डेंगू की चपेट में है. राजधानी पटना की बात करे तो यह इन दिनों डेंगू का नया हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 322 नए मामले आए हैं. इसमें सर्वाधिक 178 नए मामले सिर्फ पटना में ही मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं.
इसे भी पढ़े- Dengue In Bihar : बिहार में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, बोले तेजस्वी यादव- 'पिछली बार की अपेक्षा इस बार कम हैं'
पटना के 4 अस्पतालों में 85 मरीजों का चल रहा इलाज: वहीं, पटना में डेंगू ग्रस्त अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 85 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें पटना एम्स में 25 मरीज, आईजीआईएमएस में 28 मरीज, पीएमसीएच में 23 मरीज और एनएमसीएच में 9 मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 250 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 89 मरीज एडमिट है. प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 8459 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 2846 है.
पटना में बनाया गया राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष: बताते चलें कि डेंगू को लेकर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से डेंगू से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि अपने आसपास पानी का जमाव नहीं होने दे और स्वच्छता का ख्याल रखें. डेंगू में शरीर के अंदर प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें.