बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रविवार को कोरोना के 211 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत - corona vaccination

राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल की बात करें तो यहां वर्तमान समय में कोरोना के 18 एक्टिव मरीज एडमिट है और रविवार के दिन 4 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, कोरोना के 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं. रविवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना से 32 वर्षीय आरा के एक युवक की मौत हुई है.

Patna
PMCH में कोरोना से हुई 32 वर्षीय युवक की मौत

By

Published : Jan 17, 2021, 10:01 PM IST

पटना: प्रदेश में रविवार को कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें राजधानी पटना में 107 नए मामले मिले हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,712 है और कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत प्रदेश में 98% हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 3 मरीजों की मौत हुई है और अब यह मौतों का आंकड़ा 1,457 हो गया है. प्रदेश में अब तक 2,53,569 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

पीएमसीएच में 2 नए मरीज हुए भर्ती
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल की बात करें तो यहां वर्तमान समय में कोरोना के 18 एक्टिव मरीज एडमिट है और रविवार के दिन 4 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, कोरोना के 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं. रविवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना से 32 वर्षीय आरा के एक युवक की मौत हुई है.

कोरोना से एक युवक की मौत
पीएमसीएच के कोविड वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण अजय ने जानकारी दी कि मृतक पहले ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से ग्रसित था और गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल से रेफर होकर पीएमसीएच पहुंचा था, जहां 2 दिन उसका इलाज चला और इलाज के क्रम में ही रविवार के दिन उसकी मौत हो गई है.

सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दिन
डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है, ऐसे में दूसरे दिन भी प्रदेश भर में 301 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य होगा. पीएमसीएच हॉस्पिटल में पहले दिन जहां वैक्सीनेशन कार्य चला वहीं सोमवार को भी वैक्सीनेशन होगा. पीएमसीएच के इमरजेंसी के नए भवन में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और यह सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. प्रतिदिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है और पीएमसीएच ने पहले दिन का लक्ष्य अपना शत-प्रतिशत पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details