पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में 32 पैरा मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है. यह स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी कार्रवाई है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेट ने इसकी पुष्टी की.
तीन सदस्यीय कमेटी से जांच
मेडिकल सुपरिटेंडेट ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 मार्च 2017 के आलोक में पैरामेडिकल पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई थी. जिसके बाद इसके परिणाम प्रकाशित किये गये थे. जिस पर कथित तौर पर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति उठाई गई थी. इसी आधार पर पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया.
कमेटी की रिपोर्ट
कमेटी के जांच के बाद संयुक्त सचिव बिहार के पत्र के आलोक में दिनांक 25.01. 2017 में दिए गए निर्देश एवं प्रकाशित विज्ञापन में विरोध पाया गया. और कमेटी द्वारा निर्णय लेने में असमर्थता व्यक्त की गई. वहीं संविदा के आधार पर हुई नियुक्ति में सभी अवैध प्रमाण पत्रों की जांच की निगरानी विभाग के द्वारा सभी आरोपों की जांच हुई.