पटना: मसौढ़ी में कोविड संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में रविवार को हुई जांच में 32 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, अब तक मसौढ़ी अनुमंडल में 150 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन के लिए करोना के बढ़ते संक्रमण मरीजों को देखते हुए चिंता का विषय होते जा रहा है. लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
रविवार को हुई आरटीपीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट: