सरिता नोपानी, पटना मेयर पद की उम्मीदवार पटना:राजधानीपटना में 32 उम्मीदवार मेयर पद के (Patna Municipal Election) लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद जहां बीजेपी सीता साहू के लिए पूरी ताकत लगाई है. वहीं, सरिता नोपानी के लिए जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) की तरफ से ताकत लगाई गई है. इसके अलावा अफजल इमाम की पत्नी मजहबी के लिए आरजेडी ने भी ताकत लगाई है. सरिता नोपानी कमल नोपानी की पत्नी हैं. जो जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष (JDU Business Cell President Kamal Nopani) हैं. सरिता नोपानी ने बातचीत में कहा कि लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. हम लोगों ने जो काम किया है, उस पर भरोसा है. वोटिंग में कुछ गड़बड़ी हुई है.
ये भी पढे़ं-सिवान में वोटिंग से पहले गोलीबारी, बदमाशों ने चेयरमैन प्रत्याशी को मारी गोली
'भारतीय जनता पार्टी जहां खुलकर सीता साहू के लिए काम कर रही है तो मुझे भी हमारी पार्टी का भी सहयोग मुझे मिला है. चुनाव में कई तरह की धांधली हो रही है. लोग पार्टी और जात से ऊपर उठकर वोट कर रहे हैं. पार्टी कितना सहयोग दी है, यह तो पार्टी के लोग ही बताएंगे लेकिन मुझे समर्थन मिल रहा है और उससे भी अधिक जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.'- सरिता नोपानी, उम्मीदवार, पटना मेयर पद
पटना मेयर पद के चुनाव पर सबकी नजर :जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नोपानी का कहना है कि हम लोग चुनाव जीत चुके हैं. जहां तक वोट परसेंटेज की बात है तो लोगों को जानकारी नहीं है कि 3 वोट करना है, इस चुनाव में. कमल नोपानी कुछ वार्ड में गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं और चुनाव आयोग से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि अब 48 घंटा ही बच गए हैं तो सब कुछ बेहतर होगा.
BMC चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव : गौरतलब है किआज बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का मतदान(Voting for Second Phase Of Municipal Election In Bihar) हुआ. हालांकि ठंड के कारण शुरुआती दो-तीन घंटों में मतदान थोड़ा धीमा रहा लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, वोटिंग में भी तेजी देखी गई. शाम 5 बजे तक 23 जिलों की 136 नगर निकायों में वोट डाले गए. 17 नगर निगमों में महापौर चुनाव को लेकर बिहार में गहमागहमी रही. 11127 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. पहले फेज के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था.
17 नगर निगमों में महापौर चुनाव :बिहार नगर निकाय के आखिरी चऱण का आज मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 23 जिलों की 136 नगर निकायों में मतदान हुआ. 17 नगर निगमों में महापौर चुनाव को लेकर बिहार में गहमागहमी रही. 11127 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. दूसरे चरण में 23 जिलों के निकायों में मतदान: आज 23 जिलों के 68 नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग हुई. गया जिले के डोभी फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7:00 से 3:00 तक ही मतदान हुआ.