बिहार

bihar

ETV Bharat / state

32 ADJ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव पद पर किया पदस्थापित, अधिसूचना जारी

पटना हाई कोर्ट ने बिहार के विभिन्न जिलों में 32 एडीजे (ADJ) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव के पद पर पदस्थापित किया है. पढ़ें पूरी खबर..

32 adj became secretary in legal services authority
32 adj became secretary in legal services authority

By

Published : Sep 18, 2021, 8:12 PM IST

पटना:पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने बिहार के विभिन्न जिलों में एडीजे के पद पर कार्यरत 32 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) को उनके जिला में ही जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार में सचिव के पद पर पदस्थापित किया है. इस संबंध में पटना हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट आएंगे 4 नये जज, आंध्र प्रदेश जाएंगे जस्टिस ए अमानुल्लाह

जिन एडीजे को जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार में सचिव बनाया गया है. उनमें धीरेन्द्र कुमार को अररिया, सर्वेश कुमार राय को बांका, अनवर शमीम को बेगूसराय, अतुलवीर सिंह को भागलपुर, रंजीत कुमार को भोजपुर (आरा), धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को बक्सर, जावेद आलम को दरभंगा, गौरव आनंद को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), अंजू सिंह को गया, बिलेन्द्र शुक्ला को गोपालगंज, देवेश कुमार को जमुई, राकेश कुमार को जहानाबाद, सुमित रंजन कैमूर भभुआ में विधिज्ञ सेवा प्राधिकार का सचिव बनाया गया है.

इसके साथ ही समरेन्द्र गांधी को खगड़िया, रजनीश रंजन को किशनगंज, राजीव रंजन रमन को लखीसराय, प्रीतम कुमार रतन को मधुबनी, राजीव नयन को मुंगेर, सुभाष चन्द्र को मुजफ्फरपुर, मो. मंजूर आलम को बिहार शरीफ नालंदा, अनिल कुमार राम की नवादा, संतोष कुमार झा की पटना, धीरज कुमार भास्कर को पूर्णिया, अमित राज को रोहतास (सासाराम), रवि रंजन को सहरसा, अभिषेक कुणाल को समस्तीपुर, नूर सुल्ताना की सारण (छपरा), विवेका नन्द प्रसाद को शेखपुरा, निशित दयाल को शिवहर, आशुतोष कुमार राय को सिवान, प्रवीण कुमार सिंह श्रीनेत को वैशाली और योगेश शरण त्रिपाठी को बेतिया (पश्चिम चंपारण) में जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार का सचिव बनाया गया है.

यह भी पढ़ें -उज्ज्वल कुमार सिन्हा को पटना HC ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details