पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए गए शिक्षक बहाली परीक्षा में कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की वैकेंसी नहीं थी. सरकार अब साल के अंत तक लगभग 70000 पदों पर एक बार फिर से शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है. विभाग के सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत प्रदेश के 29000 सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के 31982 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
पढ़ें-Bihar Teacher Recruitment: आज से होगी शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया, 23 प्रकार की दस्तावेजों की होगी जांच
50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित: बता दें कि नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला में पद बांटे गए हैं और अब जिलों के द्वारा तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक जिस प्रकार पहले से पांचवी कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इस प्रकार कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ मिलेगा.