पटना: एक तरफ जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में चारों तरफ प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर राजधानी में लोगों ने एक अनूठी मिशाल पेश की है. पटना के वेद विद्यालय प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश में शांति बनाये रखने के लिए हवन पूजन किया है.
पटना: वेद विद्यालय में बाल ब्राह्मणों ने हवन कर मांगी देश में शांति की दुआ - 21 दिसंबर को बिहार बंद
हवन कर रहे कृष्ण कुमार ने बताया आज नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में हगांमा हो रहा है. जिस तरीके से अशांति का माहौल विरोधियों की तरफ से फैलाया जा रहा है. उन तमाम विरोधियों को भमवान बुद्वि दे. इसलिए हम लोग हवन-पूजने कर रहे हैं.
21 दिसंबर को बिहार बंद
इस दौरान हवन पूजन कर रहे लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. वहीं, हवन कर रहे कृष्ण कुमार ने बताया आज नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में हगांमा हो रहा है. कहीं बस फूंकी जा रही, तो कहीं लोग धरना पर बैठे है. देश में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है. नागरिकता संसोधन बिल के चलते 21 दिसंबर को बिहार बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अशांति का माहौल विरोधियों की तरफ से फैलाया जा रहा है. उन तमाम विरोधियों को भमवान बुद्वि दे. इसलिए हम लोग हवन-पूजने कर रहे हैं.
शांति बनाए रखने की अपील
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम, बंगाल और बिहार में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं. देश में हो रहे हिंसा के रोकथाम के लिये वेद विद्यालय प्रांगण में 31 बार ब्राह्मणों और अन्य सामाजिक लोगों की तरफ से हवन किया गया. साथ ही देश में शांति बनाए रखने की अपील की गई.