बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनिल मुखर्जी जयंती: 30वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन, चलेगा 7 दिनों तक - Anil Mukherjee Jayanti

पटना में गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में 30वां थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया गया. इस कला मंच से बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी द्वारा लिखित नाटक कॉकटेल का मंचन किया गया. कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा

Patna
नाटक मंचन

By

Published : Jan 15, 2021, 6:52 AM IST

पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में 30 वां थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की 105 वी जयंती पर किया गया. सात दिनों तक चलने वाले थियेटर फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया.

14 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले इस सात दिवसीय नाट्य समारोह के पहले दिन बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी द्वारा लिखित नाटक कॉकटेल का मंचन किया गया.

अभिषेक रंजन , सचिव , बिहार आर्ट थियेटर

'कोरोना काल में लंबे समय के बाद थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जा रहा है.'- अभिषेक रंजन,सचिव, बिहार आर्ट थियेटर

कालिदास रंगालय

लोगों से मिल रहा हैं बेहतर रिस्पांस
थियेटर के शुरु होने से लोगों का रिस्पांस भी काफी बेहतर मिल रहा है. हर साल बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की जयंती के अवसर पर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जिसमें आज पहले दिन नुक्कड़ नाटक के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें नाट्य शिक्षक बहाली की मांग को लेकर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

नाटक

पढ़ें:मकर संक्रांति के दिन अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप

नाटक कॉकटेल का किया मंचन
इसके बाद अनिल कुमार मुखर्जी द्वारा लिखित व सुमन कुमार द्वारा निर्देशित नाटक कॉकटेल का मंचन किया गया. जिसमें भारत के विभाजन की दर्दनाक कहानी को दर्शाया गया है. सन 1947 में सोनार बांग्ला पूरी बंगाल भारत की पृष्ठभूमि से अलग हो गया. हजारों की संख्या में नर-नारी अपने घर को छोड़कर भारत के लिए इस उम्मीद में रवाना हुए कि उनकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी, लेकिन वापस आने के बाद स्थिति और बद से बदतर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details