बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown के दौरान बिहार आए 20 लाख से ज्यादा प्रवासियों में 3079 मिले कोरोना पॉजिटिव - प्रवासी पाए गए कोरोना संक्रमित

प्रवासियों के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. अब तक 3079 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jun 4, 2020, 6:17 PM IST

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच अब तक 20 लाख से ज्यादा प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. उनके आगमन के बाद से बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. ताजा आंकड़ा 4 हजार पार कर चुका है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है.

जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों में फंसे लगभग 30 लाख लोगों ने राज्य वापसी के लिए ऐप के जरिए आवेदन दिया था. अब तक 20 लाख प्रवासी बिहार आ गए हैं. इनमें से 3000 से ज्यादा प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सरकार ने प्रवासियों को राज्य में वापस लाने के लिए 8.50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए.

नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री

अब तक 1466 ट्रेनें आ चुकी हैं बिहार
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ट्रेनों के जरिए 20 लाख से ज्यादा मजदूर बिहार पहुंच चुके हैं. अब तक 1,466 ट्रेन बिहार आ चुकी हैं. कुल मिलाकर 20 लाख प्रवासी मजदूर बिहार लौट चुके हैं. 30 अप्रैल तक पूर्ण सहायता ऐप के माध्यम से 28 लाख 29 हजार लोगों ने आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे एक व्यक्ति पर औसतन 53,000 रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने दी जानकारी
सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार ने अब तक 8.50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, अब तक कुल 84,729 कोरोना सैंपल की जांच हुई जिसमें 4,200 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें अगर प्रवासियों की बात करें तो अब तक 3,069 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता रंजीत की रिपोर्ट

प्रवासियों को रोजगार दे रही सरकार
इसके अलावा नीरज कुमार ने यह भी कहा कि 11,167 क्वारंटीन सेंटर में 4 लाख 29 हजार 174 लोग आवासित हैं. वहीं, सरकार की ओर से 20,44,531 लोगों के खाते में 1000 रुपये की मदद भेजी गई है. सरकार और प्रशासन की कोशिशों के कारण प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक 4 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details