पटना: राजधानी में बेउर के आदर्श केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात नक्सली और जहानाबाद जेल ब्रेक कांड का मुख्य अभियुक्त अजय कानू 300 कैदियों के साथ हड़ताल पर है. दरअसल, राज्य सरकार के आदेश के बावजूद उसके मामलों की सुनवाई पिछले 3 महीने से बाधित है. जिसके विरोध में उसने हड़ताल शुरू कर दिया.
पटना: बेउर जेल में अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल, केस में कर रहे सुनवाई की मांग - बेउर के आदर्श केंद्रीय कारा
सुनवाई को तेज करने और अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अभियुक्त अजय कानू के साथ 300 कैदियों ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद से वे लोग बेउर जेल में अनशन पर हैं.
![पटना: बेउर जेल में अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल, केस में कर रहे सुनवाई की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5169239-thumbnail-3x2-patna---copy.jpg)
बाधित सुनवाई के चलते हड़ताल
बता दें कि 8 नवंबर 2012 को कुख्यात नक्सली नेता अजय कानू के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. जिसमें राज्य सरकार ने भी आदेश दिया था कि अजय कानू मामले में नियमित सुनवाई होगी. लेकिन पिछले 3 महीने से सुनवाई बाधित है. इसके अलावा केस में कोई भी अभियोजक नहीं आ रहे हैं. जिससे सुनवाई टली हुई है.
300 कैदियों का मिला सहयोग
सुनवाई को तेज करने और अभियोजक की नियमित उपस्थिति की मांग को लेकर अजय कानू के साथ 300 कैदियों ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद से वे लोग बेउर जेल में अनशन पर हैं. वहीं, अनशन के पहले कैदियों ने कारा प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दे दी थी.