बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में अपराधियों ने हथियार के बल पर निजी फाइनेंस कर्मचारी से की लूटपाट - bihar police

पीड़ित कर्मचारी मोहित कुमार ने बताया कि वह नालौद से कलेक्शन कर मसौढ़ी लौट रहा था. इसी बीच ललाबीघा मोड़ पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसपर पिस्टल से हमला कर पैसो से भरा बैग छिनकर फरार हो गए.

निजी फाइनेंस कर्मचारी से लूटे 30 हजार

By

Published : Oct 30, 2019, 12:09 PM IST

पटनाः जिले में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना के जहानाबाद NH 83 के ललाबीघा मोड़ के पास की है. यहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 हजार की लूट की.

पीड़ित की दलील

पीड़ित कर्मचारी मोहित कुमार ने बताया कि वह नालौद से कलेक्शन कर मसौढ़ी लौट रहा था. इसी बीच ललाबीघा मोड़ पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसपर पिस्टल से हमला कर दिया. अपराधी हमला कर पैसे से भरा बैग छिन लिया और बाइक की चाबी पास के झाड़ी में फेक दी. उसने कहा कि जब तक वह कुछ समझ पाता तबतक वह पैसा लेकर फरार हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार और एसडीपीओ सोनू कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पूछताछ के बाद मसौढ़ी थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज की गई. पीड़ित कर्मचारी की माने तो जो बैग अपराधी छीन कर ले गए उसमे करीब 30 हजार रुपये थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पीड़ित कर्मचारी मोहित कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details