पटना:बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चल रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार मोस्ट वांटेड अपराधी (Criminals Arrested In Patna) और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही शराबबंदी कानून के तहत शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार अप्रैल माह में विशेष कार्यबल द्वारा राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम
30 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार:जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में कुल 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है. वहीं, 30 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से 16 देसी हथियार बरामद किये गये हैं. 992 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई तरह के हथियारों से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है.