पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. छठ पर्व के 2 दिन के बाद बिहार के 2 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कमर कस ली है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की 30 कंपनियों की तैनाती (30 companies of paramilitary forces deployed) की जाएगी. ताकि, किसी भी तरह की चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं की जा सके. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार के अनुसार 30 अर्धसैनिक बल की कंपनियों को उपचुनाव को लेकर उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस के अफसर और जवान भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः'मोकामा में वोटर को धमका रहे अनंत सिंह, NDA के पक्ष में प्रचार करेंगे चिराग'
विधानसभा क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल कर रहे फ्लैग मार्चः एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार के अनुसार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अलावा विधानसभा क्षेत्र में गश्ती और एरिया डोमिनेशन में भी बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस बल को लगाया गया है. दरअसल, विधानसभा के पूरे क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटने की व्यवस्था की गई है. एरिया डोमिनेशन में बिहार विशेष सशस्त्र बल के जवान मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा दोनों विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर वहां सुरक्षा बल और पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि, किसी भी तरह की अनहोनी या लोगों के बीच शांतिपूर्ण बहाल किया जा सके और स्वच्छ चुनाव करवा जा सके.
मोकामा में दो बाहुबली मैदान मेंःमोकामा विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को चुनाव होना है. यहां दो बाहुबलियों अनंत सिंह और ललन सिंह की पत्नियों के बीच मुकाबला है. चुनाव में किसी तरह की अनहोनी की घटना ना हो सके. उसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. मोकामा में 289 बूथ और 175 भवन बनाए गए हैं. इन भवनों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 14 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. वहीं आठ अर्धसैनिक बल की कंपनियों को एरिया डोमिनेशन के लिए उतार दिया गया है.आज कंपनियों में शामिल जवानों से पेट्रोलिंग छापेमारी और फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. प्रत्येक 2 भवन पर एक पेट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेगी.
गोपालगंज में 16 कंपनी तैनातः गोपालगंज उपचुनाव में 16 अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा भारी संख्या में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तैनात रहेंगे. मोकामा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से 5 भवनों पर एक सेक्टर बनाया गया है. हरेक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेगी. वहीं पांच सेक्टरों पर एक जोन भी बनाया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले की जा रही करवाई के तहत 32 को तड़ीपार किया गया है.
मोकामा में 2289 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाईः मोकामा चुनाव को लेकर अब तक 8 लाइसेंसी हथियार को जमा किया गया है. इन लोगों ने अब तक हथियार नहीं जमा करवाया है और नोटिस भेजने के बाद भी हथियार लेकर नहीं आए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा हथियार जमा नहीं करने वाले लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. मोकामा में अब तक 2289 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. मोकामा टाल क्षेत्र है जिस वजह से टाल क्षेत्र को देखते हुए चार यूनिट अश्वारोही दल की भी तैनाती की गई है. यही नहीं जिन इलाकों में पानी भरा है. उन इलाकों में पुलिस नाव से गश्ती कर रही है और दलदल वाले इलाकों में ट्रैक्टर से गश्ती करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराए जा सके.
"मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की 30 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. ताकि, किसी भी तरह की चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं की जा सके. मोकामा में 14 कंपनियों को तैनात किया जाएगा और गोपालगंज उपचुनाव में 16 अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है"- जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय