पटना:राजधानी की दीघा थाना पुलिस ने बीते रविवार रात पॉलसन रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर युवती के साथ शराब पार्टी मना रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को देख युवती ने मकान के पीछे से छलांग लगा दी, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई. पुलिस ने आनन-फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है. वहीं, पकड़े गए युवकों की पहचान विकास, अनिल और प्रेम के रूप में हुई हैं.
पटना में शराब पार्टी कर रहे थे 3 युवक लड़की के साथ गिरफ्तार - Patna Police
पटना के दीघा थाना पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि घुड़दौड़ रोड के एक मकान में कुछ रईसजादे युवती के संग शराब पार्टी मना रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देख युवकों में भागम-भाग मच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवकों को दबोचा है.
पार्टी कर रहे 3 रईसजादे गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पटना के दीघा थाना पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि पॉलसन रोड स्थित एक मकान में कुछ रईसजादे युवती के संग शराब पार्टी मना रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देख युवकों में भागम-भाग मच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवकों को दबोचा, जिनकी जांच करने पर सभी शराब के नशे में धुत्त पाए गए, फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई हैं.
युवती में लगाया छेड़खानी करने का आरोप
वहीं, अस्पताल में भर्ती घायल युवती ने बताया कि ऑफिस से घर जाते वक्त उसे इन युवकों ने नसे की कोई वस्तु खिलाकर उसके साथ जबरन छेड़खानी करने का प्रयास किया. हालांकि, युवती के इस बयान पर पुलिस का कहना है कि घायल युवती अपनी मर्जी से उन युवकों की पार्टी में पहुची थी.